थाना बैराड पुलिस द्वारा जहर देकर हत्या करने के अपराध मे तुरंत कार्यवाही करते हुये चार आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

दिनांक 18.08.2025 को फरियादी दीपक पुत्र काशीराम धाकङ उम्र 26 साल निवासी ग्राम मालवर्वे थाना पोहरी नें मय अपने बड़े मामा कुबेर धाकङ के उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि आरोपीगण शिब्बू उर्फ शिवदयाल रावत, गजानंद रावत, केशव रावत, जयप्रकाश रावत, सीता रावत, रघुवीर रावत का बङा लङका, रामेश्वर रावत द्वारा मामा नंदन धाकङ नि. जरियाकलां को एक राय होकर मां बहन की अश्लील गालियां देकर मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाया जिससे मामा नंदन धाकङ की मृत्यु हो गई उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमाक 287/2025 धारा
 103(1),191(3),123,296,115(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

 प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बैराङ द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के चार आरोपीगण 1. शिब्बू उर्फ शिवदयाल रावत पुत्र बादशाह रावत उम्र 38 साल, 2. रामेश्वर पुत्र रामसिंह रावत उम्र 58 साल, 3. गजानन्द पुत्र रामसिंह रावत उम्र 24 साल, 4. जयप्रकाश पुत्र रामेश्वर रावत उम्र 26 साल निवासीगण ग्राम जरियाकला थाना बैराङ को मुखबिर सूचना पर से अपराध पंजीबद्ध होने के 04 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक रविशंकर कौशल, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि हरिओम पांडे, प्रआर.947 इकबाल अहमद, आर. 875 ज्ञान सिंह रावत, आर.343 मनोज धाकड, आर 1107 धर्मपाल धाकड, आर 660 लोकेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Comments