बटबारे को लेकर भाई ने भाई को मारी ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया मकान के बटबारे को लेकर भाई ने भाई को मारी कुल्हाड़ी, भाई की कटी उंगलियां। बड़ौनी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर ग्राम की घटना। कुल्हाड़ी लगने से 22 वर्षीय रामू पाल नामक युवक घायल। मौके पर पहुंची बड़ौनी पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिये भेजा जिला अस्पताल। बड़ौनी पुलिस ने रामू पाल की रिपोर्ट पर बृजेश पाल और राहुल यादव के खिलाफ दर्ज किया मामला। घटना के बाद से दोनों आरोपी मौके से हुए फरार बड़ौनी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Comments