KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में आज दिनांक 28/08/25 को उच्च शिक्षा विभाग एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया इसमें छात्र/ छात्राओं एवं समस्त स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त दान कार्यक्रम में डॉ हरेंद्र सिंह जादौन मेडिसिन स्पेशलिस्ट, डॉ कल्पित अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट, डॉ नेहा भार्गव दंत चिकित्सक, श्री सिया राम सिंह नेत्र सहायक ,एवं रुचि गुप्ता जिला चिकित्सालय दतिया की टीम ने उपस्थित समस्त स्टाफ एवं 200 से अधिक छात्र/ छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एवं विभिन्न प्रकार की जांचें भी निःशुल्क की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र ऋतिक उपाध्याय एवं सुमित उन्या ने रक्त दान भी किया । इस स्वास्थ शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय एवं जिला चिकित्सालय दतिया के संयुक्त तत्वावधान मैं किया गया। इस शिविर के नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ कोक सिंह दादौरिया कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन मग़रैया एवं डॉ दीपिका दीक्षित एन सी सी अधिकारी नाजिश शेख, एवं महाविद्यालय स्टाफ के सदस्यों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जय श्री त्रिवेदी द्वारा की गई , प्राचार्य द्वारा सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की एवं सरकार की इस पहल और दतिया स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Comments
Post a Comment