मायके न भेजने से नवविवाहिता ने दी जान।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

राखी पर मायके न भेजने से नवविवाहिता ने दी जान,ससुराल पक्ष पर लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप, 
पुलिस जांच में जुटी

दतिया।इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर में राखी पर मायके न भेजने से नवविवाहिता ने दी जान,ससुराल पक्ष पर लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप, पुलिस जांच में जुटी,दतिया में रक्षाबंधन के दिन मायके न भेजे जाने से नाराज एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मृतका ममता की शादी करीब 13 माह पहले ग्राम दोहर निवासी सुरेंद्र के साथ हुई थी। मृतका के भाई कमल किशोर जाटव, निवासी पपरेडू जिला शिवपुरी ने बताया कि शादी में करीब 5 लाख रुपए का दहेज दिया गया था। लेकिन रक्षाबंधन पर ससुराल पक्ष ने ममता को मायके नहीं आने दिया, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में थी।भाई ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे ममता ने फोन कर मायके आने की इच्छा जताई थी। देर शाम सूचना मिली कि, उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी, जिसे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। कमल किशोर ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।घटना सूचना मिलते ही सेवढ़ा एसडीओपी अजय चानना,थाना प्रभारी वैभव गुप्ता मौके पर पहुंचे,पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गहन जांच होगी। पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है।

Comments