KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला* स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता हायर सैकेंडरी स्कूल क्र-2 *दतिया में *संपन्नदतिया आज दिनांक 31अगस्त 2025को जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता हायर सेकेण्डरी स्कूल क्र-2 दतिया में आयोजित की गई जिसमें भाण्डेर,सेंवढ़ा तथा दतिया विकास खण्ड स्तर पर अपनी- अपनी विधाओं में चयनित विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया, जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी संभाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे और यदि वे संभाग स्तर पर भी चयनित होते हैं तो फिर उनको राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उक्त जानकारी कला उत्सव कार्यक्रम प्रमुख सहायक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी मुखरैया ने दी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा उपस्थित रहे निर्णायक मंडल में राजेश कुमार शर्मा संगीतकार, बद्री प्रसाद सैन गायक, एवं रवि भूषण खरे साहित्यकार एवं संगीतकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन मनोज कुमार द्विवेदी व कविता समाधिया ने किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न विधाओं में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों प्रमाण पत्र वितरित किए गये, जिसमें ताल वाद्य यंत्र संगीत एकल में सार्थक शर्मा होली क्रास आश्रम स्कूल के सार्थक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, समूह गायन लोक गीत में लार्ड कृष्णा प्रथम, पारंपरिक कहानी वाचन में रासजेबी स्कूल, शास्त्रीय संगीत एकल गायन में भारती यादव रास जेबी से प्रथम, दृश्य कला में त्रिआयामी मूर्ति कला में कुंवारी आराधना अहिरवार एम एल बी स्कूल से प्रथम,दृश्य कला समूह स्वदेशी खेल खिलौने कु रिंकी पाल उत्कृष्ट विद्यालय से प्रथम,सोलो स्वर वाद्य यंत्र वादन में संचित खरे लिटिल फ्लोवर से-,-प्रथम स्थान प्राप्त किया-कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट संस्था के प्राचार्य श्री रामेश्वर दीक्षित ने किया। इस अवसर पर रवि दत्त त्रिपाठी बरिष्ठ लिपिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment