दतिया विशेष न्यायाधीश श्रीमती वैश्य के स्थानांतरण पर वकीलों ने दी बिदाई ।।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया।जिला न्यायालय में पदस्थ विशेष न्यायाधीश श्रीमती शशिकांता वैश्य  का स्थानांतरण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर जिला डिंडोरी में किया गया है उनके स्थानांतरण पर जिला अभिभाषक संघ दतिया द्वारा ए डी आर भवन में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य श्रीमती शशिकांता वैश्य रही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शिवराज सिंह जाट एडवोकेट उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव वीर सिंह दांगी द्वारा किया गया। आभार संघ के उपाध्यक्ष के एस मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए  उनके कार्यकाल को याद किया तथा शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, विचार व्यक्त करने वालेअधिवक्ता  जिनमें प्रमुख रूप से मंगल सिंह परमार ,रामसेवक यादव, लोकेंद्र सिंह दांगी ,राघवेंद्र समाधिया, अजय सिंह गुर्जर, शाकिर खान, अनिल दांगी, पंकज मिश्रा आदि शामिल हैं।कार्यक्रम में अधिवक्ता गण द्वारा बुके एवं फूल मालाओं से श्रीमती वैश्य का स्वागत किया गया।श्रीमती वैश्य को मां पीतांबरा की तस्वीर भेंट की गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अशोक गुप्ता, जिला न्यायाधीश गण उत्सव चतुर्वेदी , संदीप श्रीवास्तव श्रीमती मंजूषा टेकाम,राजेश भंडारी श्रीमती निधि एम पिंटो के अलावा न्यायाधीश गण एवं प्रमुख अधिवक्ताओं में सर्व राजेश शर्मा , छत्रपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद नागरच,चंद्र मोहन श्रीवास्तव ,यशवर्धन सिंह बुंदेला ,कुलदीप ताम्रकार, अनुज सिंह बुंदेला, मनोज सिंह चौहान ,के एन श्रीवास्तव, के के श्रीवास्तव, आनंद साहू , राकेश श्रीवास्तव,रामनरेश दांगी ,गिर्राज सिंह कमरिया ,मुकेश गुप्ता , विजय दोहरे ,राजेश पस्तोर , रामकुमार चौधरी ,आनंद बाबू दुबे, आनंद पटवा ,अरुण कुमार लिटोरिया , विवेक ढ़ेंगुला,बृजेंद्र रावत, जेपी लुकमान महेश उपाध्याय,विशाल कुशवाहा , सलीम खान, शालिग्राम यादव, हरकिशन पाल ,चंदन वर्मा , दीपक डांगी, छोटू राजा ,हेमलता धाकड़ ,शिव कुमार द्विवेदी, विनोद सक्सेना,संजय सरवरिया, अजय शिवहरे,हेमंत लोधी, मोहक श्रीवास्तव, नितिन पांडे, अमित राठौर , इतशाम ,अरविंद दांगी, अनुवाद श्रीवास्तव ,महेंद्र जैन, चंद्रभान सिंह रावत, हरिओम गुप्ता, नवनीत गुप्ता आदि शामिल हैं।

Comments