सिटी कोतवाली में हुई एक युवक की मौत।?

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

शिवपुरी करेरा  क्षेत्र के ग्राम अमोनिया,  के 3 लोधी समाज के युवाओं को कोतवाली पुलिस शिवपुरी द्वारा चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार करके लाया गया था। उनमें से 1युवक की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई है। सिटी कोतवाली में युवक की मृत्यु  कैसे हुई  कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। (मृतक का नाम दिनेश लोधी) इसके विरोध में लोधी समाज एवं मृतक के परिजनों ने आज सुबह से घोड़ा चौराहा शिवपुरी पर चक्का जाम कर रखा है। मृतक के साथ जिन दो युवाओं को पकड़ा अजय, ,केपी  लोधी है ग्राम मामोनी,
चौराहे पर चक्का जाम मै युवाओं के परिजनों के साथ पीतम सिंह लोधी के बड़े पुत्र राकेश लोधी और लोधी समाज के अन्य लोग भी हैं उनका कहना है कि सुबह से अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी कोई सूद लेने  अभी  तक नहीं आया है इसलिए मृतक के परिवार और लोधी समाज द्वारा चक्का जाम कर अपनी आवाज बुलंद करें हेतु अवगमन बधित कर राखा है, जो दोषी है उन पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे है, लोगो का कहना है अगर कार्यवाही नहीं की गई तो हम ऐसे ही चक्का जाम कर के बैठें रहे रहेंगे।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक के परिजन और लोधी समाज के सदस्यों को आश्वासन देते हुए पूरे प्रकरण की न्याय जांच कराई जाएगी मजिस्ट्रेट साहब के नेत्रत्व में और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर चोट के निशान पाए गए तो दोसियों के खिलाफ उचित सम्बेधनिक कार्यवाही की जाएगी।

Comments