आदिवासी महिलाओं ने मार्ग अवरुद्ध होने पर जनसुनवाई में आवेदन देने आई।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

शिवपुरी जनसुनवाई में  आई हुई  आदिवासी महिलाए और युवकों ने  ग्राम कल्याणपुर, पंचायत धमकना तहसील शिवपुरी भिसन बारिश के कारण गांव माई जेन का मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिसके चलते गांव माई रहने वाले आदिवासी समाज के लोगो को ट्यूब की मदद से नदी पर करके आगमन करना पड़ रहा है जंगल के रास्ते पर वन विभाग ने प्रतिबन्ध लगा रखा है। ग्राम के सचिव द्वारे ना तो फोन उठाया जा रहा है ना ही स्थान निवासियों को कोई सुविधा मुहैया कराई गई है आज सुबह 15-20महिलाएं और 2युवक कलेक्टर साहब से मिलने का इंतजार कर रहे हैं पर अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है। गाँव वालो की हालत ये है कि अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो संवेदनाओं की कमी के चलते उसका इलाज भी नहीं ले जाया जा सकता।

Comments