अवैध खनन डंफर को जब्त कर 5 लाख का ठोका जुर्माना।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

भांडेर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही खनिज विभाग ने भांडेर रोड और मोहना के हनुमानजी मंदिर के पास से डस्ट और अवैध रूप से भरे गिट्टी के डंफर को किया जब्त। अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे माफिया। खनिज विभाग ने दोनों डंफरो को किया जब्त। पकड़े गए दोनों डंफरो पर 5 लाख का ठोका जुर्माना। डंफरो को पुलिस अभिरक्षा में किया सुपर्द। खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया की कार्यवाही।

Comments