KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया में लाखों रुपए की ठगी का मामला, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
दतिया। कोतवाली थाना पुलिस ने लाखो रुपये की ठगी के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता आत्रेया पाठक पुत्र बृजेश पाठक (उम्र 27 वर्ष), निवासी डिमलौनी, गरौठा चौहारा, मऊरानीपुर, जिला झांसी (उ.प्र.) ने आरोप लगाया कि मकान बेचने के नाम पर आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उससे 37,19,500 (सैंतीस लाख उन्नीस हजार पांच सौ रुपये) की ठगी कर ली।
घटना 5 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से 18 जून 2025 को दोपहर 1 बजे के बीच हुई। मामले में पुलिस ने 10 अगस्त 2025 को शाम 6:48 बजे एफआईआर दर्ज की।
आरोपियों में श्रीनाथ पटैरिया, विक्रम सिंह, मुकेश पाठक, सोनू पाल और सरोज चौबे, सभी निवासी दतिया, शामिल हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120बी भादवि तथा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment