देहात थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 06 करोड़ 21 लाख के काबिव जप्त की चरस।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

थाना देहात जिला शिवपुरी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 06 करोड़ 21 लाख 60 हजार मूल्य की 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस बरामद, आरोपी संदीप सिंह सिख को किया गिरफ्तार।

देहात थाना पुलिस को  मुखबिर की  सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास संदिग्ध अवस्था में चरस विक्रय करने के फिराक में खड़ा है जिस पर थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास थाना देहात शिवपुरी से आरोपी संदीप सिंह पुत्र श्री हरवंश सिंह सिख उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र. 05 रमतला कोलारस शिवपुरी के कब्जे से दो बैगों में अवैध मादक पदार्थ चरस कुल पैकेट 60 नग एवं कुल वजन 30 किलो 295 ग्राम एवं घटना में प्रयुक्त न्यू किओ कार (कुल कीमती 06 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये) के साथ आरोपी संदीप सिंह सिख को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 324/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी संदीप सिंह सिख ने बताया कि मेरे यहाँ पर आयशर गाड़ी का मालिक व ड्रायवर मोहन ठाकुर जो कि कोलारस तरफ टमाटर लेने आता था और टमाटर भरकर बेचने के लिये नेपाल ले जाता था मोहन ठाकुर से मैंने यह चरस मँगवाई थी मोहन ठाकुर जो कि आयशर गाड़ी का मालिक व ड्रायवर है जो लखनऊ उ.प्र. का रहने वाला है
आरोपी पूर्व में गुना केन्ट जिला गुना में 650 ग्राम अफीम कीमती 02 लाख रूपये एवं एक शिफ्ट डिजायर कार व नगदी 02 लाख रूपये की विक्रय करते हुये पकड़ा गया है आरोपी पर पूर्व से थाना कोलारस शिवपुरी व जिला गुना में इसी प्रकार के अपराध पंजीबद्ध है उक्त आरोपी आपराधिक किस्म का है। जिसका अपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है:-
क्र. थाना जिला अप.क्र. धारा 01 कैन्ट गुना 556/25 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट 02 कोलारस शिवपुरी 271/16 294, 324, 336,341,447,506, 34 भादवि 03 कोलारस शिवपुरी 407/16 342, 34 भादवि 04 कोलारस शिवपुरी 363/18 34 आबकारी एक्ट 05 कोलारस शिवपुरी 107/19 34 आबकारी एक्ट 06 कोलारस शिवपुरी 404/24 115(2),18(1),296,351 (2) बीएनएस

Comments