रतनगढ़ धाम में 1 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं सड़क उन्नयन का भूमि पूजन संपन्न।


KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया // सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  प्रदीप अग्रवाल*  के करकमलों द्वारा शनिवार को रतनगढ़ माता मंदिर *परिसर में 1 करोड़ रूपए की लागत से पूर्ण* हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं *15 लाख की लागत से बनने वाली सड़क* उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि रतनगढ़ माता के *प्रांगण में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। माई की कृपा और* जनसमर्थन से यहां निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। तीर्थ स्थल के रूप में इस धाम को और अधिक *सुसज्जित व सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास जारी रहेगा।इसके साथ ही* विधायक द्वारा *12 लाख रूपए की लागत के अन्य विकास* कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता, *पार्टी कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में* उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विशेष रूप से *एसडीएम अशोक अवस्थी, एसडीओपी अजय चानना एवं थाना प्रभारी नरेंद्र राजपूत सहित* प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।उक्त अवसर पर विधायक अग्रवाल ने आगे कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास से न *केवल आस्था को बल मिलता है बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, जिससे* क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और युवाओं को भी लाभ होता है। *नवीन 112 वाहन का पूजन,रतनगढ़ धाम में कार्यक्रम के पश्चात विधायक प्रदीप अग्रवाल*  पहुंचे, जहां पर उन्होंने नवीन 112 वाहन का विधिवत पूजन कर पुलिस *अधिकारियों को सुपुर्द किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन और* प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी है कि कानून-व्यवस्था मजबूत रहे और आमजन *सुरक्षित महसूस करें।धार्मिक आस्था, विकास कार्य और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों ने* रतनगढ़ धाम क्षेत्र में उत्साह और *ऊर्जा का संचार किया।

Comments