मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज 21 सितम्बर 2025 को दतिया जिले के प्रवास पर रहेंग।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया 20 सितम्बर 2025/ मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज 21 सितम्बर 2025 को दतिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 01 बजे भोपाल स्थित स्टेट हेंगर से प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 01 बजकर 15 मिनिट पर विमान द्वारा दतिया हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। दोपहर 02 बजे दतिया पहुँचने के उपरांत मान्नीय राज्यपाल मॉ पीताम्बरा मंदिर में दर्शन पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 02 बजकर 30 मिनिट से दोपहर 02 बजकर 50 मिनिट तक वे मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। मान्नीय राज्यपाल दोपहर 02 बजकर 50 मिनिट पर दतिया से रवाना होकर दोपहर 03 बजकर 20 मिनिट पर ग्राम हंसापुर, तहसील भाण्डेर पहुंचेगे। तत्पश्चात् मान्नीय जनमन आवास का अवलोकन, गृह प्रवेश एवं हितग्राहियों से वार्तालाप करेंगे। दोपहर 3 बजकर 30 मिनिट से सायं 4 बजे तक मान्नीय मंडी प्रांगण हंसापुर पहुंचर सहरिया परिवारों से वार्तालाप करेंगे। तत्पश्चात् मान्नीय टीवी के मरीजों को फूड वास्केट, बच्चों को स्टडी किट, आहार अनुदान प्राप्त हितग्राहियों प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र एवं जनमन आवास प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल दोपहर 04 बजे हवाई अड्डा दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 04 बजकर 35 मिनिट पर ग्वालियर के लिए विमान द्वारा रवाना होंगे।

Comments