आबकारी विभाग की कार्यवाही, अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओं को पकड़ा,कुल 23 बल्क लीटर शराब जब्त,भेजा जेल।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया।आबकारी विभाग की कार्यवाही,अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओं को पकड़ा,कुल 23 बल्क लीटर शराब जब्त,भेजा जेल,दरअसल बुधवार 10 सितम्बर को पवित्र नगरी दतिया में अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संदीप शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया बी एल दांगी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर के नेतृत्व में व्रत्त दतिया (ब) में गश्त के दौरान अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई, इस दौरान इंद्रा पत्नी दलवीर कंजर निवासी सेरसा कंजर डेरा, मंदाकिनी पत्नी दीपू कंजर निवासी नरगढ कंजर डेरा से कुल जप्त मदिरा 23 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1)A एवं 49( क) के अंतर्गत 1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।जिनमें 2 महिला आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही कर भेजा जेल,उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विकास पाठक, लक्ष्मी नारायण मांझी एवं महिला आरक्षक यासनिका यादव, खुशबू रघुवंशी एवं वाहन चालक सतीश पाल की सराहनीय योगदान रहा। दतिया ब्रेकिंग------ जिगना पुलिस ने लूटकांड के फरार दूसरे आरोपी को दबोचा। पुलिस ने पठारी निवासी अजय उर्फ अज्जू चौहान को डांगकरैरा के पास से गिरफ्तार किया। 27 अगस्त को आरोपी ने साथी के साथ कट्टे की नोक पर फरियादी जसवंत परिहार से 55 हजार नगद, पीओएस मशीन व दस्तावेज लूटे थे। घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस, 17 हजार नगद व दस्तावेज बरामद किए। आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।थाना प्रभारी रचना माहौर व जिगना पुलिस टीम की कार्यवाही।

Comments