दतिया गम्भीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षक के इलाज के लिए शिक्षकों ने जमा किए 2 लाख,सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षकों से सहयोग की अपील।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया।मध्यप्रदेश का पहला मामला गम्भीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षक के इलाज के लिए शिक्षकों ने  तीन दिन में जमा किए दो लाख रूपय, दरअसल चन्दप्रकाश जाटव बी ए सी सेवढ़ा जिला दतिया  लम्बे समय से गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं, शिक्षक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, लम्बे समय से बीमार रहने के कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है,जब इस बारे की जानकारी शिक्षकों को पता चली तो सभी ने सहयोग करने की पहल शुरू कर दी,देखते ही देखते दो लाख की राशि चन्द्र प्रकाश जाटव के परिवार के खातों में जमा हो गई, वही नीरज श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव राममोहन गुप्ता एवं हरिमोहन जाटव एवं सभी सहयोगी शिक्षकों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षकों से सहयोग की अपील की जा रही है,सभी शिक्षक लगातार सहयोग कर रहे हैं यह प्रदेश का पहला मामला है, जिसमें शिक्षकों के द्वारा तीन दिन में दो लाख की राशि गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु एकत्रित की गई ,नीरज श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया की हम सभी को मिलकर चार लाख की राशि सहयोग के द्वारा इकट्ठी करना है, जिससे चन्द्र प्रकाश जाटव का इलाज आसानी से हो सके और वह स्वस्थ होकर घर आए,चन्द्र प्रकाश की सहायता के लिए  खाते नंबर एवं फोन पे नंबर भी जारी किए गए जो निम्न हैं-चन्द्र प्रकाश सिंह जाटव मा.शि .(BAC) सेवढ़ा SBI इन्दरगढ 
IFSC code SBIN0010860
ACC.30384479503(1)श्रीमती लक्ष्मी देवी जाटव w/ चंद्र प्रकाश सिंह जाटव बैंक का नाम -पंजाब नेशनल बैंक इंदरगढ़ 
खाता नंबर -0698000101020683
IFSC code, PUN B0069800मो.9893030745 (२)आकाश S/. चंद्र प्रकाश सिंह जाटव बैंक का नाम-SBI इंदरगढ़,खाता नंबर- 34536241468,IFSC code SBIN0010860मो.7909376619।।,

Comments