KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया। शहर में धार्मिक स्थल लगातार चोरों के निशाने पर आ रहे हैं। बुधवार देर रात गुरुनानक कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दानपेटी तोड़ दी और उसमें रखी नकदी, एम्पलीफायर व अन्य कीमती सामान सहित करीब 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह लगभग 4:30 बजे जब स्थानीय निवासी सुरेश रोजाना की तरह गुरुद्वारे पहुंचे तो दरवाजे टूटे और सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद घटना की सूचना श्रद्धालुओं और पुलिस को दी गई। गुरुद्वारे के सेवादार गुरुमामा ने बताया कि दानपेटी में रखी चढ़ौती पूरी तरह गायब थी। इससे पहले भी गुरुद्वारे में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इधर पास ही स्थित रामजानकी मंदिर में भी चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि गेट पर छेड़छाड़ के निशान मिले हैं, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में वख्सी हनुमान मंदिर से भी चोरी की वारदात सामने आई थी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी।

Comments
Post a Comment