शिवपुरी ईद मिलादुन्नबी की रैली हर साल की तरह इस इस बार भी 7/9/25 को बड़ी शानो शौकत से निकाली गई।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

शिवपुरी कल बीते दिन तारीख7-9-2025 को शहर शिवपुरी में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानओ शोकत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया बड़े पैमाने पर जश्ने मुस्तफा व जुलूसे से मुस्तफा का एहतमाम हुआ जबकि ईद मिलादुन्नबी का जुलूसे  मुस्तफा 5 सितंबर को ही निकलना था लेकिन शहर के सभी मुसलमानों की आपसी मोहब्बत से हमेशा की तरह एक बार फिर शानदार मिसाल कायम की जुलूस के दो दिन बढ़ाकर अपनी खुशियों व अपने जज्बात को रोक कर 7 तारीख को जुलूसे ईद मिलादुन्नबी निकालने का फैसला लिया सिर्फ इसलिए की हमारे हिंदू भाइयों के श्री गणेश कार्यक्रम चल रहे थे जगह-जगह पंडाल प्रतिमाएं पाधारी हुई थीं इस बिना पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा ये फैसला लिया गया दोनों के कार्यक्रम में कोई बिघन न फहले आपसी मेल प्रेम शांति सद्भाव सदा कायम रहे इसलिए दो दिन बढ़ाए गए और ऐसी मिसाले मुस्लिम समुदाय अपने त्योहारों पर पहले भी पेश करता रहा है एक बार फिर ऐसी मिसाल पेश की जिससे सभी के दिलों में खुशियों के फूल खिले आपसी सद्भाव की लहर में एक नई जान पड़ी शहर शिवपुरी के रिवाज के मुताबिक जुलूस से मुस्तफा का सदर हर साल नया चुना जाता रहा है इस साल के सदर शाकिर अब्बासी उर्फ गब्बर भाई रहे जिनकी कयादत में शिवपुरी हुसैन टेकरी से जुलूसे मुस्तफा शुरू होकर पूरे शहर में अपने रूट के मुताबिक गस्त करता हुआ वापिस हुसैन टेकरी पर ही मुकम्मल हुआ समस्त मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने जुलूसे मुस्तफा को कामयाब बनाने की पूरी कोशिश की सभी की कोशिशें से जुलूस अपनी कामयाबियों की मंजिलों को तैय करता हुआ खूब कामयाब हुआ मुस्लिम सूफी संतों की ओर से पीर सूफी मोहम्मद बाबा समीर शाह साहिव व पीर सूफी मोहम्मद बाबा शब्बीर शाह साहिब व शहर काजी व इस साल के सदर शकिर अब्बासी साहिब व समस्त मुस्लिम समुदाय जिम्मेदारान व वुजुर्ग छोटे बड़े सब युवा सभी जुलूस में रहे शिख,व हिंदू व मुस्लिम सभी ने फूल डालकर  इस्तकबाल किया सम्मान किया खूब तबर्रुक परसादी वितरण की गई सभी ने मिलजुल कर खूब आनंद लिया इसी तरह शांति सद्भावना के साथ जुलूसे मुस्तफा व जश्ने ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments