जितेंद्र गुरु फिल्म्स प्रेजेंट हिंदुस्तान हमारा " देश गीत को आज 8/925 की लॉन्च किया जा रहा है।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया टैलेंट शो  की सफलता के बाद विश्व रेकॉर्डधारी जितेंद्र गुरु के द्वारा " हिंदुस्तान हमारा " देश भक्ति गीत को आज लाऊंचींग करने जा रहे है जिसमे मुख्य अतिथि भा.ज.पा जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा जी उपास्थि रहेगे, वीडियो को सोशल नेटवर्किंग पर रिलीज किया है इस अवसर पर जितेंद्र गौतम गुरु ने आज दिनाक 8 सितंबर को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं !  समय - शाम 5 बजे ! 
 पता - दक्ष प्रजापति मन्दिर.( बस स्टैंड ) .उनाओ  रोड दतिया।

Comments