KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया ग्राम लमायचा के मूल निवासी हरिजन बस्ती के लोग आदिवासी और अहिरवार समाज के लोगों को राशन और बिजली की समस्याओं को लेकर कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे और उन्होंने अपनीं समस्याएं अधिकारियों को बताई । ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें चिरुला से राशन वितरण किया जाता है परंतु राशन दुकान संचालक द्वारा राशन वितरण नहीं किया जा रहा और मुफ्त में दिए जाने वाले राशन के बदले पैसे की मांग की जाती है नहीं ग्राम लामाचा में बिजली की समस्या है कुछ जगहों पर बिजली आ रही है कुछ जगह पर नहीं आती है.
बंगले पर मौजूद फूड विभाग के अधिकारी व तहसीलदार मौजूद थे उन्होंने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि हम समस्या का समाधान करते हैं कलेक्टर बंगले पर पहुंचने वालों. में मंगल आदिवासी बिरजू आदिवासी शोभाराम पवन सतीश हकीम अरुण सीताराम दर्शन बती बाई जमुना बाई और अन्य महिला पुरुष शामिल थे।
Comments
Post a Comment