KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया । भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय की अध्यक्षता में आज न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों के संबध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम दतिया श्री संतोष तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बताया गया कि खिलाडियों का पंजीयन 20 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। वहीं सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 2 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगा। बैठक के दौरान सांसद श्रीमती राय द्वारा खिलाडियों के आवागमन, आवास, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई, निर्णायक दल सहित विभिन्न समितियों के गठन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव को सफल बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाए।
Comments
Post a Comment