KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया में एक बार फिर गूंजी लाइट, कैमरा एक्शन की आवाज
दतिया के किला परिसर व असनई मंदिर के पास चल रही बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग। *बॉलीबुड के मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा कर रहे आगामी* फिल्म जनादेश की शूटिंग। दतिया शूटिंग करने पहुंचे *बॉलीबुड सुपरस्टार तुषार कपूर।* सूत्रों के मुताबिक यह फ़िल्म लोकतंत्र और राजनीति पर आधारित हैं। *फिल्म में तुषार कपूर सहित कई बड़े कलाकार नजर आएंगे।
Comments
Post a Comment