दतिया सेवढ़ा ग्वालियर रोड पर बड़ा हादसा वर्तमान सरपंच की हुई मौत।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 
 
दतिया जिले के सेवढ़ा क्षेत्र में द्वारकाधीश मंदिर के पास  घाटी ऊपर पेट्रोल पंप के पास ग्वालियर रोड पर बड़ा हादसा हुई मौत,
 फॉर्च्यूनर एवं प्लैटिना बाइक की जोरदार भिड़ंत में ग्राम पंचायत बघावली के वर्तमान सरपंच लायक सिंह  (उम्र 42 वर्ष), पिता – रामप्रकाश सिंह कुशवाह घटनास्थल पर हुई मौत* *हादसे की सूचना मिलते ही मगरोल चोकी  डायल 112 पुलिस पहुंची  मृतक सरपंच सव तत्काल सिविल अस्पताल सेवढ़ा पहुँचाया गया* 
 लेकिन चिकित्सकों ने जांच उपरांत बताया कि सरपंच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था,
 हादसे के समय फॉर्च्यूनर में दो लोग सवार थे, जबकि प्लैटिना पर अकेले सरपंच लायक सिंह सवार थे
 घटना के बाद फॉर्च्यूनर सवार दोनों लोग मौके से फरार हो गए, वहीं पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है।

Comments