शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्व रिकॉर्ड धारी जितेंद्र गुरु द्वारा निवास स्थान पर पहुंच कर गुरुओं शिक्षक दिवस की बधाई देखकर किया सम्मान।


KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्व रिकॉर्ड धारी जितेंद्र गुरु के द्वारा नगर के विभिन्न विधाओं के गुरुओं के निवास पर पहुंचकर शाल श्रीफल फूल माला से सम्मान कर बधाई दी है इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम महेश श्रीवास्तव योग आचार्य के घर पहुंचे और शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया एवं नवेन्द्रू चतुर्वेदी शिक्षक के घर पहुंचे उनका सम्मान किया साथ ही श्रीमती सुषमा प्रजापति शिक्षिका, श्रीमती संध्या सोनी शिक्षिका, एवं राशिद अली शिक्षक के घर पहुंच कर सोल श्रीफल एवं फूल माला पहनकर सम्मान किया है विश्व रिकॉर्ड धारी जितेंद्र गुरु ने बताया कि जिन्होंने हमें शिक्षा दी है ऐसे गुरुओं को हम कभी भूल नहीं सकते हैं शिक्षक दिवस के दिन ही गुरुओं को याद करने की एक मौका मिलता है तो उनके सम्मान के लिए हम अपना तन मन धन भी लगाते हैं तो काम है उन्होंने हमें आज इस लायक बनाया है कि हम विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं और अब तक हम आधा दर्जन से अधिक विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं यह हमारे गुरुओं का ही आशीर्वाद है।

Comments