जिगना पुलिस ने लूटकांड के फरार दूसरे आरोपी को दबोचा।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया पुलिस ने पठारी निवासी अजय उर्फ अज्जू चौहान को डांगकरैरा के पास से गिरफ्तार किया। 27 अगस्त को आरोपी ने साथी के साथ कट्टे की नोक पर फरियादी जसवंत परिहार से 55 हजार नगद, पीओएस मशीन व दस्तावेज लूटे थे। घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस, 17 हजार नगद व दस्तावेज बरामद किए। आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।थाना प्रभारी रचना माहौर व जिगना पुलिस टीम की कार्यवाही।

Comments