भारत विकास परिषद शाखा दतिया द्वारा गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न, श्रेष्ठ शिक्षक व विद्यार्थियों का हुआ सम्मान।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया। भारत विकास परिषद शाखा दतिया के तत्वावधान में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय हाई स्कूल कन्या विद्यालय, होलीपुरा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आर.एस. सेंगर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हाई स्कूल चोपरा की प्राचार्य श्रीमती रजनी अरजरिया उपस्थित रहीं।

आयोजन का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात परिषद के वरिष्ठ सदस्यों ने परिषद का परिचय एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अपने उद्बोधन दिए। इस अवसर पर शाखा संरक्षक डॉ. रूपेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुमित शर्मा, कार्यक्रम संयोजक शंकर सहाय, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप काले, वरिष्ठ सदस्य चक्रेश जैन और रमेश गुप्ता ने अपने उद्धबोधन दिए ।

कार्यक्रम में विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षकों—महेश कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र खरे, अश्वनी पाण्डेय, श्रीमती वर्षा अग्रवाल, सुषमा तिवारी, ममता तिवारी, सीमा यादव और आरती सक्सेना—का सम्मान किया गया। साथ ही विद्यार्थियों अंश रायकवार, ज्योति कुशवाह, नैन्सी साहू, हिमांशी रावत, चित्रांशी वंशकार और महक मिश्रा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव संजीव नहर ने किया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक ऋषिराज मिश्रा ने किया। आयोजन में परिषद के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र बादल, आशीष सेठ और राजेंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समापन पर विद्यार्थियों को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया।

Comments