KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
कोलारस रिपोर्टर शिवनारायण अग्रवाल
थाना कोलारस पुलिस ने चोरी की गयी चांदी की ईंटें बनाकर बेचने वाले आरोपी से करीबन 7 किलो की 04 ईंटें एवं धातु गलाने वाली मशीन कुल मशरूका 7 लाख का जप्त कर कार्यवाही की गयी।
कोलारस पडौरा चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी कोलारस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति पूरनखेडी टोल के आगे एक प्लास्टिक का सफेद कट्टा लेकर काफी देर से किसी वाहन से बाहर जाने की फिराक मै बैठा है जो संदिग्ध प्रतीत होता है। थाना प्रभारी कोलारस व्दारा टीम गठित कर उनि कलेस्तुस लकडा, सउनि अमृतलाल भिलाला प्रआर 15 रघुवीर सिंह, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर 782 सुधीर सिंह, आर 810 निर्मल बारेला एव आर चालक 383 रणवीर सिंह यादव को मय शासकीय वाहन से तत्काल रवाना कर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया तो बताये स्थान पर संदिग्ध अवस्था मै बैठा व्यक्ति मिला जिसको चैक करने पर कट्टा के अंदर एक धातु गलाने की लोहे की मशीन तथा अंदर रखे थैला मे 04 ईटे चांदी जैसे धातु की मिली जिन्हे उक्त व्यक्ति पर चोरी का संदेह होने पर धारा 303(2) बीएनएस, 106, 35(1) (ई) बीएनएसएस के तहत जप्त किया गया एवं उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सोनू पुत्र कमल सिहं कुशवाह उम्र 30 साल निवासी त्रिलोकपुरी कालोनी थाना कोतवाली जिला अशोक नगर का होना बताया जिसके विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा का कायम किया गया।
सराहनीय भूमिका-निरी. रवि चौहान, उनि कलेस्तुस लकडा सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर 15 रघुवीर सिह, प्रआर 142 नेरश यादव, प्रआर 782 सुधीर सिंह आर 810 निर्मल बारेला आर 383 रणवीर सिह थाना कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment