खबर आपतक इंडिया न्यूज़ ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव ईद मिलाद नबी के जुलूस में शामिल हुए ।

 KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया के शहर वासी मुस्लिम समुदाय पावन पर्व पर इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को दतिया दतिया में भव्य जुलूस निकाला गया दतिया शहर के मुख मार्गो से टाउन हॉल होते हुए बिहारी जी मार्ग दतिया शहर का हृदय स्थल किला चौक पर जुलूस के ऊपर फूल बरसा  की गई  गई बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए जुलूस में उपस्थित मुस्लिम समाज के एक दूसरे को ईद की बधाई दी और जगह-जगह खिचड़ी  मटर पुलाव  और मीठे चावल का जुलूस के लिए वितरण किया गया सम्मान समारोह का आयोजन मुस्लिम समुदाय की सब्जी मंडी कमेटी के द्वारा किया गया मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सलीम खान जी कार्यकारिणी सदस्यों सम्मान किया गया समारोह का संचालन राशिद खान सर ने किया और आभार प्रदर्शन साकिर खान द्वारा किया गया बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे पुलिस और प्रशासन के सहयोग से पावन पर्व शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न हुआ ऐसे आयोजनों से समाज और प्रशासन के बीच शांतिपूर्ण संबंध और मजबूत होते हैं।

Comments