KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम किला चौक पर संपन्न हुआ, जहां एसडीएम संतोष तिवारी, एसडीओपी आकांक्षा जैन, तहसीलदार बीएम आर्या, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा, सिविल लाइन टीआई सुनील वनोलिया एवं यातायात टीआई सपना शर्मा को सम्मानित किया गया। अधिकारियों को चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस सम्मान समारोह का आयोजन मुस्लिम समुदाय की सब्जी मंडी कमेटी द्वारा किया गया। इस दौरान मुस्लिम आवाम एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम खान एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी सम्मान हुआ। समारोह का संचालन राशिद खान सर ने किया और आभार प्रदर्शन शाकिर खान द्वारा किया गया।समारोह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन उपस्थित रहे।आयोजनकर्ताओं ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से पर्व शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न होता है।ऐसे आयोजनों से समाज और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और मजबूत होते हैं।
Comments
Post a Comment