KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने शनिवार प्रातः संयुक्त रूप से साइकिल से शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण की शुरुआत सिविल लाइन क्षेत्र से हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने सीतासागर, करनसागर तालाब और खेरी माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाबों पर पड़ी गंदगी, मंदिरों की साफ-सफाई एवं आसपास की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए अधिकारियों ने मंदिर परिसरों से अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने और यातायात को सुव्यवस्थित करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता और व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा तुरंत कार्यवाही की जाए। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे सड़कों व तालाबों में कचरा न फैलाएँ और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें, अन्यथा नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री वानखड़े ने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि शहर स्वच्छ, सुरक्षित और नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाओं से युक्त रहे।
Comments
Post a Comment