KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दिनांक 01 सितम्बर 2025 को *पूज्य सिंधु जनरल पंचायत दतिया* द्वारा अहमदाबाद में सिंधी समाज के कक्षा 10 के छात्र की हुई जघन्य हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।
यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय गुजरात राज्य को संबोधित था, जिसकी प्रतिलिपि माननीय राज्यपाल महोदय गुजरात को थी। ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपते हुए *एसडीएम महोदय* को प्रदान किया गया।
ज्ञापन के माध्यम से दोषी छात्र व उसके सहयोगियों पर कठोरतम कार्यवाही करने तथा विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर भी कार्रवाई की माँग की गई।
इस अवसर पर पूज्य सिंधु जनरल पंचायत के अध्यक्ष श्री धर्मदास भमभानी जी, उपाध्यक्ष श्री महेश गुलवानी जी, सचिव जयकिशन जेसानी, सहसचिव श्री प्रदीप टिलवानी जी,कार्यकारिणी सदस्य हरीराम मोटवानी, खेमचंद साहिबानी, गोपाल कुकरेजा, नीरज साहित्या, कमल खड्डर, ओम प्रकाश टिलवानी, चेतन सुखानी, रमेश लालवानी आदि अनेक संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment