भारतीय किसान सेवा संघ के अध्यक्ष ब्रिजेश धाकड़ वह साथियों के साथ धरना प्रदर्शन ओर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

शिवपुरी भारतीय किसान सेवक संघ शिवपुरी के अध्यक्ष प्रदेश बृजेश धाकड़ और उनके साथियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन वह  ज्ञापन दिया जिला कलेक्टर को  मुख्यमंत्री  के नाम  जिसमें समस्याएं रखी गई ।

1. जिले में हो रही भीषण वर्षा के कारण कई लाखों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसका सर्वे करा कर किसानों भाइयों को उचित मुआवजा राशि प्रदान कर रहा दी जाए तथा फसल की बीमा राशि प्रदान करवाई जाए
2. कई किसान भाइयों का खाद खराब हो गया है जिसके कारण उन्हें सरकारी रैटों पर खाद नहीं मिल पा रहा और प्राइवेट विक्रेता मनमानी कीमत वसूल रहे हैं इसलिए उचित दर पर किसानों को खाद मुहैया कराई जाए
3. सहकारिता समिति द्वारा तहसील स्तर पर और पिछले गांव में उचित सहायता उपलब्ध कराई जाए
4. आवारा गायों के लिए गांव अभ्यारण का निर्माण किया जाए क्योंकि जिन गौशालाओं का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया है उन पर दबंगों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है कोलारस अंतर्गत बड़ौदा गांव में गौशाला में दबंगों द्वारा कब्जा कर अपने स्वयं के निजी पशुओं को पालने हेतु उपयोग में लाया जा रहा है।

Comments