KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया ज्योति मंदिरमे श्री गणेश जी की आरती करने हेतु सपरिवार पहुँचे जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, पुलिस sp सूरज कुमार वर्मा भी साथ रहे
पूज्य संत हजारी राम ज्योति मंदिर मे जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े सपरिवार पत्नि व पुत्र के साथ श्री गणेश जी की आरती करने पहुँचे साथ मे जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा जी भी साथ रहे वही कोतवाली टी आई मिश्रा जी भी साथ रहे आगंतुक सभी अतिथियों ने विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान जी की आरती की इस मोके पर पूज्य पंचायत के मुखी जगदीश रतनानी जी ने सभी का शाल पहना कर स्वागत किया इस अवसर पर पूज्य पंचायत के वजीर जयराम आड़तानी जी, श्याम रामवानी, नरेश रतनानी, पुनीत टिलवानी, अजय रतनानी, विनोद रतनानी, काली मोरयानी, श्याम अंदानी,शंकर साहित्या, राजू लहरिया, शिवानंद रतनानी, राजकुमार रतनानी, कैलाश राजानी, महेश राजानी,श्री गणेश सेवा समिति ज्योति मंदिर के सभी सम्मानीय सदस्यो आदि के आलावा ज्योति मंदिर की सभी सेवादार बहिनों के साथ काफ़ी संख्या मे श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment