KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया में हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी द्वारा "वोट चोरी" के मुद्दे पर पूरे देश में जागृति अभियान चलाया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी" वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार" वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए आप सभी कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज दिनांक 28/09/2025 दिन रविवार को बैठक आयोजित की गई थी बैठक समय _ शाम 4: 00 बजे स्थान _ कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी संगीता लॉज के पीछे सिविल लाइन में शाम 4:00 से लेकर 6:00 बजे तक चली
बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में अशोक दांगी वगदा,रामू गुर्जर,सी एल बोद्ध,पार्षद मुन्ना खां,एड असफाक,बी एल केन,दीपक बेलपत्री,किलेदार शम्भू गोस्वामी,आनंद चौवे,डॉ राकेश खरे,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,प्रदीप गुर्जर, बिक्रम दांगी दतिया,अमन सिंह, रामदास उत्साही,बासुदेव खैरी, रामाधार उपाध्याय उड़ी,पुष्पराज राजपूत,जीतू कुशवाहा,रिंकू यादव,आशीष तिवारी,अमरीश वाल्मीकि,भगवान सिंह,पूर्व सरपंच पंजाब सिंह,मुकुल श्रीवास्तव,विवेक रायकवार, फैजल अली,विनय यादव,पवन अहिरवार,राकेश अहिरवार, संजीव पांडेय,अभिजीत शर्मा अमित राजपूत,अंसू शर्मा, आलोक शर्मा,राजकुमार अहिरवार आदि मौजूद थे
बैठक का संचालक नरेंद्र गुर्जर ने किया

Comments
Post a Comment