KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
करैरा रिपोर्टर आलोक चतुर्वेदी
*थाना करैरा पुलिस द्वारा बस क्र MP32ZB3149 मे झांसी से शिवपुरी तरफ बिना लाइसेंस अवैध रुप से 04 कार्टून फटाखे जप्त कर आरोपी चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।*
थाना करैरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की बस क्र MP32ZB3149 मे अबैध रुप से फटाखे भरकर झांसी तरफ से करैरा आ रही है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान थाने के सामने पहुंच कर वाहन चैकिंग लगाई गई तभी एक लाल रंग की बस आते हुए दिखी फोर्स की मदद से उक्त बस को रोककर चैक किया गया तो बस के अन्दर गत्ते के चार कार्टून जिनके ऊपर बोरी से सिलाई की गई थी उक्त कार्टून को खोलकर चैक किया गय तो कार्टूनों के अन्दर फुलजडी, बम, सुतली बम, अनार आदि प्रकार के फटाखे भरे हुए थे बाद चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सागर यादव पुत्र मलखान सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम कालीपहाडी थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तब उक्त चालक से फटाखे रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायंसेस चाहा गया तो उसने अपने कोई लायसेंस नही होना बताया आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 5, 9(ख)(1)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी सागर यादव पुत्र मलखान सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम कालीपहाडी थाना करैरा जिला शिवपुरी से बस क्र MP32ZB3149 कीमती करीब 30,00000/- रूपये एंव गत्ते के छोटे बडे चार कार्टून फटाखे आदि भरे हुए कीमती करीब 15000/- रूपये को जप्त किये गये। पूछताछ पर चालक ने बताया कि उक्त कार्टून बस में दीपेश उर्फ दीपू पुत्र प्रभूदयाल सेन उम्र 28 साल नि0 गल्ला मंडी के पीछे करैरा के द्वारा रखबाए गये थे।
बरामद माल– 01.एक लाल रंग की बस क्र MP32ZB3149 जिसकी कीमती 30 लाख रुपये। 02.फटाखे के 04 कार्टून छोटे बडे कीमती 15 हजार रुपये, कुल कीमती 30 लाख 15 हजार रुपये
सराहनिय भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, सउनि शैलेन्द्र सिह .प्र आर.राजेन्द्र यादव , आर0 राधेशयाम जादौन।

Comments
Post a Comment