जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा* *स्कूलों का किया गया* आकस्मिक निरीक्षण।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया आज दिनांक 13/092025को जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा के द्वारा शासकीय हाई स्कूल बडौनकला एवं शासकीय हायर सेकंडरी उपरांय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें शासकीय हाई स्कूल बडौनकला , एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बडौनकला में बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की गई जिसमें बच्चों से किताब पढ़वाकर भी देखी, शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाया गया फिर भी कुछ बच्चों के शैक्षणिक स्तर बढ़ाने हेतु निर्देश दिए, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बडौनकला  में शिक्षिका साधना दांगी के अनुपस्थित पाए जाने पर संकुल प्राचार्य को संबंधित शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने और वेतन काटने संबधी  निर्देश दिए ,साथ ही सभी शिक्षकों को ई अटेंडेंस नियमित रूप से लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
 *शासकीय हायर सेकंडरी उपरांय* में *निरीक्षण के दौरान* उन्होंने छात्रों का शैक्षणिक स्तर भी जांचा-परखा इस अवसर पर उपरांय में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी सभी शिक्षकों को समय पर विद्यालय में उपस्थित रहने और ई अटेंडेंस नियमित रूप से लगाने हेतु निर्देश दिए।

Comments