कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सफाई कार्यक्रम मंे भाग लिया।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी रामलाल गौतम 

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिला अस्पताल में हुआ सफाई कार्यक्रम आयोजित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सफाई कार्यक्रम में भाग लिया 

 दतिया 19 सितम्बर 2025/ सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने जिला चिकित्सालय दतिया परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई अभियान में सहभागिता की। इस अवसर पर अधिकारियों ने उपस्थित जनों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। अस्पताल परिसर में किए गए इस विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मरीज व उनके परिजन एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वातावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments