दतिया स्वयंसेवी संस्थाएं नशा मुक्ति कार्यक्रम में सहभागिता निभा रही।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया भारत सरकार सामाजिक न्याय आधिकारिक मंत्रालय के निर्देशन में मध्य प्रदेश राज्य के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें  दतिया जिले में भी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संस्थाएं नशा मुक्ति कार्यक्रम में सहभागिता निभा रही हैं इसी क्रम में स्वयंसेवी संस्था  ट्रू विजन वेलफेयर सोसाइटी समर्पण नशा मुक्ति केंद्र दतिया के द्वारा भी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आज हमारे संसदीय क्षेत्र भिंड दतिया की सांसद  ने भी सर्किट हाउस में सभी नशा मुक्ति अभियान से जुड़े नशा मुक्ति मित्रों से मिली सभी नशा मुक्ति मित्रों ने सांसद संध्या राय का स्वागत किया इसके पश्चात ने बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन को नर्क बना देता है नशे से पीड़ित व्यक्ति के परिवार को भी लोग समाज में कम ही सम्मान देते हैं इसलिए इस नशे रूपी शैतान को पूर्ण रूप से समाज से दूर भगाना है सभी जनप्रतिनिधियों एवं नशा मुक्ति मित्रों ने सांसद  के साथ नशा मुक्ति की शपथ ली  समर्पण नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी हेमंत पचौरी  ने  सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवओ का किया आभार व्यक्त।

Comments