वोट अधिकार यात्रा के तहत संगठन प्रभारी घनश्याम सिंह की उपस्थिति में निकली वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी रामलाल गौतम 

दतिया एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के विरोध में निकाली जा रही वोट अधिकार यात्रा के तहत मप्र कांग्रेस महासचिव एवं सागर ग्रामीण के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को सागर जिले की नरियावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर में वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली निकाली गई। रैली में शहर संगठन प्रभारी मनोज कपूर,सह प्रभारी अभिषेक यादव, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा,शहर जिलाध्यक्ष महेश जाटव सहित वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मकरोनिया चौराहे पर पहुंचे यहां महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा एक ज्ञापन डीजीपी मप्र के नाम सौंपा गया जिसमें मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई।

Comments