KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया। शनिवार को बिजली विभाग के एक कर्मचारी के साथ बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, भांडेर रोड न्यू बायपास पर विक्की ढाबा के सामने 28 वर्षीय लाइनमैन जितेंद्र पुत्र अशोक मांझी निवासी गाड़ीखाना 11 केवी लाइन पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया, जिससे वह झुलस गया और खंबे से नीचे गिर पड़ा। हादसे में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्टाफ और आसपास के लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित जेई संदीप अग्रवाल मौके पर पहुँचे और हादसे की जानकारी ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइनमैन को काम के दौरान सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते, जिसके चलते अक्सर इस तरह की घटनाएँ सामने आती हैं। हमेशा हादसे के बाद बिजली विभाग की लापरवाही इस तरह सामने आती रहती है। फिलहाल लाइनमैन का अस्पताल में इलाज जारी है और परिजन समेत सभी लोग उसकी स्वस्थता की दुआ कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment