जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भांडेर दतिया इंदरगढ़ वसई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।


KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

खेलों के माध्यम से आप अपनी समाज में अलग पहचान बना सकते हो - संजय रावत खेल समन्वयक,

 दतिया दिनांक 08/09/2025 को सरस्वती  विद्या मंदिर मुडियन का कुआँ विद्यालय में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें दतिया जिले के अन्तर्गत संचालित दतिया नगर,भाण्डेर, बसई  इन्दरगढ एवं सेवड़ा के सरस्वती शिशु मंदिरों के
 150 भैया बहिनों ने सहभागिता की, इस अवसर पर प्रतियोगिताओं  में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को, अतिथियों द्वारा मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय जी रावत युवा समन्वयक खेल एवं  युवा कल्याण विभाग दतिया) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमित जी तिवारी शिक्षक ,श्री कपिल जी तांबे (जिला समन्वयक एवं प्राचार्य सरस्वती उच्च विद्या मंदिर बुंदेला नगर दतिया) एवं श्री कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव (विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं खेल प्रतियोगिताओं के संयोजक ) मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम की  अध्यक्षता श्री पंचम सिंह जी  कौरव (अध्यक्ष केशव बाल विकास समिति ) ने की  प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में किया गया कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय श्री सुनील जी श्रीवास्तव( प्रधानाचार्य डॉ अंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर)   द्वारा कराया गया अतिथियों का स्वागत  विद्यालय में खेल शिक्षक श्री ध्यानेंद्र  सिंह यादव  द्वारा किया गया कार्यक्रम में विजयी भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय रावत खेल विभाग में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा के आप अनुशासन और मेहनत के साथ खेलते रहो आप अच्छे खिलाड़ी बनकर समाज में अपनी पहचान बना सकते हो पहले कहावत थी खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब अब इस कहावत को खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के बल पर बदल दिया है पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगी लाजवाब अब आप अपना खेलों में करियर बना सकते हैं पूरी मेहनत के साथ खेलते रहो प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में जिला खेल प्रभारी श्री ऋषि कुमार पांडे (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उन्नाव रोड दतिया) श्री विजय शर्मा (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर इंदरगढ़) श्री दीपक जी शर्मा ,श्री धीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं श्री ध्यानेंद्र सिंह यादव   की महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री अरुण जी श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में शांति मंत्र विद्यालय की दीदी श्रीमती छाया गुप्ता द्वारा कराया गया कार्यक्रम में दतिया जिले के सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों के साथ संरक्षक आचार्य दीदी भी उपस्थित रहे।

Comments