KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया , भगवान श्री राम जी की आरती से स्थानीय किला चौक पर सोमवार की शाम रामलीला का शुभारंभ हो गया। यह रामलीला अगले 10 दिनों तक चलेगी। औपचारिक उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि और समिति के पदाधिकारियो ने आरती उतारी व प्रसाद का वितरण हुआ। दतिया स्थित किला चौक पर रामलीला का मंचन सोमवार से शुरू हो गया ।पहले दिन भगवान श्री राम की आरती उतारी गई। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और पूर्व प्रोफेसर डॉ. एमएल सोनी ने आरती उतारी। समिति के पदाधिकारियो ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया । इस दौरान पत्रकार अमित महाजन की ओर से प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर रामलीला आयोजन समिति के बलदेव राजबल्लू, राजू गुगोरिया ,रमेश , बृजेन्द्र सिंह परमार,विजय झंडा गुरु , मूलू उपाध्याय ,रमेश परिहार ,नीलम उदैनियां ,रवि भूषण खरे, रामजी शरण राय, मनीष शर्मा ,ललित कौशिक ,शकुंतला जाटव अनुराग शर्मा गिन्नी राजा लक्ष्मण साहिबा, सुनील कुकरेजा, पुनीत टिलवानी प्रवीण भोंडेले समेत बड़ी संख्या में रामलीला आयोजन समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।आयोजकों ने बताया कि मंगलवार से रामलीला हर रोज शाम को 7:30 बजे शुरू होगी और 11:00 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा। अपील है कि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका आनंद लें।
Comments
Post a Comment