KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया पिछली बार दतिया विधायक राजेन्द्र भारती ने उतावलेपन और आत्ममुग्घता मे निकाला था दशहरा चल समारोह ,इस बार हाथ खींचे , पिछली बार इस उत्सव की परम्परा का हवाला देकर राजनीति की अबकी बार न चर्चा न खर्चा ?
अनंतः डाँ. नरोत्तम मिश्र जी को ही अनवरत् परम्परा का पालन करना, उनका दतिया के प्रति अटूट प्रेम बताता है , ऐतिहासिक परम्पराओं की कड़ी को न टूटने देने के लिये डॉ . नरोत्तम मिश्र को साधुवाद ।
जनसेवक डॉ. नरोत्तम मिश्र अपने कर्मशील स्वभाव के कारण दतिया के सबसे लोकप्रिय जन सेवक है। चुनावी परिणाम से, न थकने टूटने वाले नरोतम मिश्र अभी भी दतिया के विकास के लिये भागीरथी प्रयास के साथ धर्म और कर्म मे लगे हुये है ,और वर्तमान विधायक सिर्फ अफवाह वाजी , भ्रमबाजी और गलत खबरो को प्रायोजित करने वाले धर्म मे लगे हुये है ।
डाँ. नरोत्तम मिश्र जी के द्वारा विकास क्रम को न टूट पाने का जुनुन है वही दतिया विधायक को घर बैठकर सुबह शाम सोकर फिर उठकर नये - नये भ्रमो ,अफवाहबाजियो का निर्माण करने का जुनुन है ।
डाँ .नरोत्तम मिश्र के विकास के जुनुन के कारण दतिया चुंगी से श्री पीताम्बरा पीठ तक की
4.5 किलोमीटर की रोड , 14 करोड, 33 लाख , 94 हजार रुपयों से निर्माण किया जाना है जिसकी कार्यावधि 6 मास है। उन्हे साधुवाद
अब दतिया अपने पुनः रंग मे लौटने वाला है ! उत्सवो के साथ साथ बड़े बडे आयोजनों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोडने वाला दतिया अब अपनी पुनः रंगत मे लौटने वाला है। आज भाजपा जिलाध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि पूर्व की भांति जो उत्सव दतिया मे मनाये जा रहे थे इस बर्ष से वे पुनः अपनी भव्यता के साथ होगे , उनपर लगा विराम अब आदरणीय दादा के प्रयासों से समाप्त हो रहा है।
Comments
Post a Comment