KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया मां काली की महा आरती, में पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष धर्मदास भमवानी के आमंत्रण पर भारी संख्या में उपस्थित सिन्धी समाज ,, मां काली की महा आरती में शामिल हुआ । महा आरती में प्रमुख रूप से पंचायत अध्यक्ष धर्मदास भंम्वानी , ज्योति मन्दिर के अध्यक्ष जगदीश सचदेवा , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पुनीत टिलवानी, प्रदीप टिलवानी, जय किशन जेसानी, लालचंद आडवाणी, हरिराम मोटवानी चेतन सुखानी पत्रकार , गोवर्धन मोटवानी कृष भमवानी नीरज साहित्या, सतीवान जुमनानी ,राहुल हिंदूजा, दिलीप परलानी आदि गण मान्य शख्स उपस्थित होकर महा आरती की गई ।
Comments
Post a Comment