KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने व एक की सेवाएं समाप्त करने के दिए निर्देश।
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने बिजली विभाग के लाइनमैन जीतू उर्फ जितेंद्र मांझी के उनके ही विभाग के अन्य कर्मचारियों की लापरवाही से करंट लगने और गंभीर रूप से घायल होने के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए बिजली विभाग में पदस्थ दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने और एक संविदा कर्मचारी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं ।
कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने इस मामले की जानकारी जनसुनवाई के बाद अपने कक्ष में पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में संबंधित लाइनमैन के परिवारजन आए थे और उन्होंने आवेदन पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी जिस पर तत्काल एक्शन लेते उन्होंने बिजली विभाग के दो कर्मचारी जिनकी लापरवाही से जितेंद्र मांझी को करंट लगा था दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं साथ ही एक संविदा कर्मचारी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि जो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे दतिया जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर किया गया उसके इलाज में औषधि में आने वाले खर्च को बिजली विभाग को देने की निर्देश भी दिए हैं।
Comments
Post a Comment