दतिया जिला प्रशासन ने की रावण दहन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया।दतिया में आगामी विजयादशमी पर्व पर आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाह, कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा जिला अधिकारियों के साथ स्टेडियम ग्राउंड पहुँचकर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, दर्शक दीर्घा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि रावण दहन का कार्यक्रम पारंपरिक गरिमा एवं शांति पूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा।कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा दृष्टिकोण से विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन एवं कानून- व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर बल दिया।जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ताकि यह ऐतिहासिक आयोजन सफल एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

Comments