KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
टीएल बैठक में कलेक्टर ने जताई नाराजगी, EE आरईएस को फिर लगाई कड़ी फटकार।* उनाव सूर्य लोक का निर्माण शुरु नहीं होने पर लगाई कड़ी फटकार। *कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाबजूद भी निर्माण कार्य शुरु नहीं करा सके अफसर।* कलेक्टर ने निरीक्षण कर EE आरईएस एनके पाठक, SDO संजय सिंह कुशवाह, *उपयंत्री अनिल शुक्ला सहित अन्य इंजीनियरों को दिये थे नोटिस।* बैठक में कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत, तत्काल सूर्य लोक के निर्माण शुरु कराने के निर्देश। *काम शुरु नहीं करने वाले ठेकेदारों पर भी कार्यवाही के निर्देश।* एक साल पूर्व उनाव सूर्य लोक निर्माण के कार्य हुए थे स्वीकृत। *सितम्बर माह में खत्म हो रही समय सीमा।* टीएल बैठक में फिर बिना जानकारी के पहुंचे EE एनके पाठक, *कलेक्टर ने लगाई कड़ी फटकार।
Comments
Post a Comment