टीएल बैठक में कलेक्टर ने EE आरईएस को लगाई कड़ी फटकार।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

टीएल बैठक में कलेक्टर ने जताई नाराजगी, EE आरईएस को फिर लगाई कड़ी फटकार।* उनाव सूर्य लोक का निर्माण शुरु नहीं होने पर लगाई कड़ी फटकार। *कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाबजूद भी निर्माण कार्य शुरु नहीं करा सके अफसर।* कलेक्टर ने निरीक्षण कर EE आरईएस एनके पाठक, SDO संजय सिंह कुशवाह, *उपयंत्री अनिल शुक्ला सहित अन्य इंजीनियरों को दिये थे नोटिस।* बैठक में कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत, तत्काल सूर्य लोक के निर्माण शुरु कराने के निर्देश। *काम शुरु नहीं करने वाले ठेकेदारों पर भी कार्यवाही के निर्देश।* एक साल पूर्व उनाव सूर्य लोक निर्माण के कार्य हुए थे स्वीकृत। *सितम्बर माह में खत्म हो रही समय सीमा।* टीएल बैठक में फिर बिना जानकारी के पहुंचे EE एनके पाठक, *कलेक्टर ने लगाई कड़ी फटकार।

Comments