KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया दिनांक 03.09.2023 को सचनाकर्ता श्रीमती कमला रावत पती स्व. रमेश रावत निवासी ग्राम घृघसी थाना बड़ौनी जिला दतिया ने थाना बड़ौनी में रिपोर्ट लेख कराई कि वर्ष 2020 रावत उम्र 20 साल को उसका भतीजा हनुमंत रावत निवासी ग्राम कोटरा थाना गोराघाट का नौकरी लगवाने की उसके लड़के गोविंदा कह कर इंदौर लेगया था उसके बाद लडका गोविंदा एक बार घर आया था उसके कछ दिन बाद हनुमंत फिर मेरे लड़के गोविंदा को नौकरी के लिए इंदौर ले गया था जब से मेरा लड़का गोविंदा घर वापस नहीं आया है, हनुमंत से पूछने पर वह कुछ नहीं बताता है। की रिपोर्ट पर सेगुम इंसान क्रमांक 277/23 कायम कर जांच में लिया गया गुम इंसान जांच के दौरान फरियादी तथा साक्षिों के कथन लेख किए गये।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ौनी दिलीप समाधिया ने उक्त गुम इंसान की अग्रिम जांच स्वयं कर सूचनाकर्ता, साक्षियों एवं अन्य लोगों से पूछताछ कर संदेही हनुमंत रावत निवासी ग्राम कोटरा थाना गोराघाट के बारे में जानकारी ली गई, तभी थाना प्रभारी बडौनी के तेज मुखबिर तंत्र सेसूचना मिली क हनमंत रावत पुत्र नारायण रावत निवासी ग्राम कोटरा ' थाना गोराघाट का इंदौर में लसुडिया थाना के अंतर्गत मुक्ति धाम के पासँ अपने परिवार सहित रहता है, उक्त जानकारी सेवरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, वरिष्ट अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी बडौनी को तत्काल इंदौर जाकर तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी बड़ौनी निरीक्षक दिलीप समाधिया तत्काल अपनी टीम के साथ इंदौर पहुंच संदेही हनुमंत रावत की तलाश की गई, हनुमंत रावत के मिलने पर गुमशुदा गोविंदा रावत के संबंध में पूछताछ की गई, तो हनुमंत रावत द्वारा बताया गया कि में और गोविंदा रावत एक साथ इंदौर में प्राइवेट नौकरी करते थे उसके बाद वर्ष 2021 में मैं तथा गोविंदा रावत भोपाल के पास खनपुरा जिला रायसेन में चावल की फैक्ट्री में नौकरी करने लगे थे, मेरे साथ वही पर मेरी पत्नी तथा बच्चे रहते थे, गोविंदा मेरी पत्नी पर गलत नजर रखता था जिस कारण से मैने गोविंदा की हत्या करने का प्लान बनाया, फिर जनवरी के महींने में मैने अपनी पतनी तथा बच्चों को बाजार सामान लेने भेज दिया था, उसके बाद मैने तथा गोविंदा ने शराब पी उसके बाद मैने गोविंदा को जान से मारने की नियत से गला दवा कर हत्या कर दी और उसी मकान खें बने लेट्रिग 'के गड्ेमें मैने गोविंदा रावत की ' लाश छिपा दीथी और ऊपर से सीमेंट लगा दी थी, उसके बाद में अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर इंदौर आ गया था। बडौनी पुलिस ने उक्त स्थान की उत्खनन की कार्यवाही हेत संबंधित SDM को तहरीर दी जाकर उक्त स्थान की संदेही हनुमंत रावत की निशादेही में संबंधित तहसीलदार द्वारा उत्खनन की कार्यवाही कराई गई मौका पर संबंधित थाना औद्यौगिक क्षेत्र सतलापुर जिला रायसेन की पलिस भी उपस्थित थी, उक्त स्थान से एक मानव संरचना जैसा एक कंकाल मिला , जिस संबंध में संबंधित थाना द्नारा मर्ग कायम कर कार्यवाही की गई, व कंकाल का पोस्टमॉर्टम कराया गया है संदेही हनुमंत रावत निवासी ग्रामकोटरा में अपना जुर्म स्ीकार किया, हनुमंत रावत की विरुद्ध थाना बडौनी मे अप.क्र.2 73/25 धारा 302.201 भादावि" का प्रकरण दर्ज कर, आरोपी हनुमंत सिंह रावत पुत्र नारायण सिंह रावत उम्र 33 साल निवासी ग्राम कोटरा थाना गोराघाट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दतिय पेश किया जा रहा हैं।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका- _निरीक्षक दिलीप समाधियां थाना प्रभारी बड़़ौनी, उनि.हिमांण भार्गव, सउनि मलखान सिं,प्र.आर पुष्पनद्र परिहार, आर. अंकित शर्मा आर.वीरेन्द्र ओझा

Comments
Post a Comment