ऑनलाइन फ्रॉड की गई राशि 1 लाख 60 हजार रुपये पुलिस के द्वारा वापस कराई ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले 

*सायबर सेल टीम शिवपुरी द्वारा सायबर फ्रॉड मामले मे तुरंत कार्यवाही करते हुये फरियादी के साथ फ्रॉड की गई सम्पूर्ण राशि 1 लाख 60 हजार रुपये वापस कराई गई।*

 सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायत क्र. 22109250026711 दिनांक 09.09.2025 पर संज्ञान लेते हुये शिकायत में फरियादी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत कार्य को कराने का लालच देकर उसे अपनी बातों में फसाकर कुल 1 लाख 60 हजार रूपये ले लिये थे रूपये लेने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाना एवं सम्पर्क करना बंद कर दिया, ततपश्चात फरियादी को अपने साथ हुए सायबर फ्रॉड का आभास हुआ जिसकी शिकायत फरियादी के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल एवं एनसीआरपी पोर्टल पर की गई थी, जिस पर सायबर सेल शिवपुरी द्वारा संबंधित खातों को होल्ड कराया गया एवं बैंकों से संपर्क कर फरियादी के साथ फ्रॉड की गई संपूर्ण राशी 1 लाख 60 हजार रूपयों को होल्ड कराया गया बाद सायबर सेल द्वारा संबंधित बैंक से सम्पर्क कर सम्पूर्ण फ्रॉड राशी 1 लाख 60 हजार फरियादी को सफलतापूर्वक वापिस कराई गई। खाते से कटी राशी वापिस खाते मैं आ जाने पर फरियादी ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर पुष्पगुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं सायबर सेल को धन्यवाद दिया गया एवं दीपावली से कुछ दिन पूर्व इतनी बडी राशि वापस आने पर दीपावली का त्यौहार खुशियों भरा करने पर पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
सरानीय भूमिका सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. आलोक व्यास, आर. मानवेन्द्र गुर्जर

सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है-
फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें।
अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
अनजान वेबसाइट पर हमें लोगिन नहीं करना चाहिए।
ओटीपी साझा न करें।

Comments