KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया में भद्रकाली माता का मंदिर उनाव रोड मम्मू का बाग में हर महीने के प्रथम रविवार को कन्या भोज (भंडारा) किया जाता है जिसमें हर कन्या को थाली में भोजन कराया जाता और हर कन्याओं को एक -एक पेंसिल वितरण की जाती है भगत पुजारी सोनू महाराज भगत बटोली उर्फ (पापा) श्रीवास्तव पडरी वाले,
दतिया में भद्रकाली माता मंदिर पर आज दिनांक 05-10-25 को भंडारे में शामिल हुए संतोष श्रीवास्तव (पिपरुआ वाले) श्याम बिहारी श्रीवास्तव अतवई,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,रमेश कोरव,अमन मिश्रा,शशिकांत श्रीवास्तव विजय श्रीवास्तव, शंकर शाह श्रीवास्तव,नंदकिशोर श्रीवास्तव आदि मोजूद थे
मां भद्रकाली मंदिर पर 22 सितंबर 2025 से अखंड ज्योति प्रारंभ की गई थी 24 घंटे जलाई जा रही है यह कार्य समस्त जनकल्याण और शक्ति का प्रतीक है यह ज्योति जव तक
प्रज्वलित रहेगी जब तक माई की इच्छा है। 26 अप्रैल 2024 से माह के प्रथम रविवार को कन्या भोज होता आ रहा है जो भी सज्जन माई में के इस कार्यक्रम में जुड़ना चाहता है वह जुड़ सकता है ₹100 हर माह देकर सहयोग कर सकता है यह कार्य सभी का है माई के इस कार्यक्रम में जोड़कर सफल बनाएं
Comments
Post a Comment