KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया शिर्डी साई मंदिर पर 20 वां भण्डारा भजन संध्या पर हुआ 35 हस्तियों का सम्मान,
अतिथि अपर कलेक्टर तेम्रवाल, डॉ.आलोक सोनी , एसडीएम तिवारी , एसडीओपी जैन तथा शुक्ला का हुआ सम्मान
दतिया / राजघाट कालोनी स्थित शिर्डी साईं बाबा मंदिर के 20 वें स्थापना निर्वाण दिवस पर सांई बाबा आदर्श सेवा संस्थान (ट्रस्ट ) दतिया के तत्वावधान में भव्य भजन संध्या सम्मान समारोह तथा भण्डारे का आयोजन किया गया । भजन संध्या सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत दतिया के सीईओ अपर कलेक्टर अक्षय तेम्रवाल (आई ए एस) उपस्थित थे । अध्यक्षता अनेक इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर डॉ.आलोक सोनी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में दतिया एसडीएम संतोष तिवारी , दतिया एसडीओपी आंकाक्षा जैन ,बड़ोनी एसडीओपी विनायक शुक्ला उपस्थित थे , स्वागत भाषण ट्रस्ट के संस्थापक रिटायर्ड डीएसपी पी एल लुहारिया ने स्वागत भाषण दिया । सफल संचालन डॉ.हरि कृष्ण प्रजापति हरि ने किया । इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष शंकुतला लुहारिया , डॉ.मनीषा जैन ,मैनका कोली , डॉ.निशांत कुमार , इंजीनियर प्रंशात लुहारिया , डॉ.शिशांत लुहारिया ने अपर कलेक्टर अक्षय तेम्रवाल , डॉ.आलोक सोनी , दतिया एसडीएम संतोष तिवारी , दतिया एसडीओपी आंकाक्षा जैन ,बड़ोनी एसडीओपी विनायक शुक्ला का शाॅल अंगपट्टिका उड़ाकर , श्रीफल सम्मान पत्र भेंटकर सद्भावना सम्मान से सम्मानित किया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय श्रीवास्तव एवं मण्डली द्वारा भक्ति भाव से ओतप्रोत अनेक भजन गाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया । अध्यक्षता कर रहे डॉ.आलोक सोनी ने कहा - मंदिर प्रांगण में बाबा के चरणों में हम सभी अतिथियों ने नमन वन्दन आरती करके सभी की सुख समृद्धि की कामना की । शिर्डी साई बाबा मंदिर में आने वाले प्रत्येक भक्त की सच्चे मन से की गई आराधना विनती हमेशा पूरी होती हैं । भजन गायकों ने सुन्दर भजन सुनाकर आनंदित कर दिया । इस अवसर पर प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव सुनील सिंह कुशवाह , विद्युत विभाग के इंजीनियर दुर्गेश सिंह , इंजीनियर मुकेश पटेल , भोलाराम ठाकुर , आचार्य छोटे लाल तिवारी , आचार्य श्रृद्धा तिवारी , कोरी समाज जिला अध्यक्ष मोहन पटवा ,एनसीसी आफिसर केशव वर्मा , विनोद घूपर , डॉ.खुशीराम वर्मा , पूर्व सरपंच राकेश कुमार , दिनेश सूत्रकार , मनोज वर्मा , प्रदीप मिश्रा , सुधीर गोड़ ,आर आई रवीन्द्र प्रजापति सहित 35 सामाजिक व्यक्तियों का एसडीएम संतोष तिवारी , डॉ.आलोक सोनी ,पी एल लुहारिया ने सम्मान किया । इस अवसर पर पत्रकार राजेन्द्र पटवा , ग्राम प्रधान द्वारका कुशवाहा आदि सहयोगियों के मार्ग दर्शन में शाम चार बजे से रात 12 बजे तक भण्डारा अनवरत चला । आभार डॉ. मनीषा जैन ने व्यक्त किया ।

Comments
Post a Comment